बदरीनाथ में फर्जी होटल बुकिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गोपेश्‍वर। चमोली पुलिस ने बदरीनाथ में होटल की फर्जी बुकिंग कर लोगों को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि बीती 26 मई को मोहिंद्र सिंह निवासी 104 श्रीगणेश अपार्टमेंट केबिन रोड़ अम्बरनाथ थाणे ने बदरीनाथ थाने में आकर तहरीर दी कि 18 मई को उनके द्वारा 26 मई से 28 मई के लिए बदरीनाथ में ऑनलाइन होटल बुकिंग कराई गई थी। जिसमें उनके साथ नितिन नाम के ब्यक्ति ने फ्रॉड किया है।

मोहिंदर ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनके द्वारा 2800 रुपये 2000 व 1200 रुपये क्यूआर कोड के माध्यम से बदरीनाथ के एक होटल में कमरे की बुकिंग हेतु भेजे गए। जिसके बाद उनके साथ कुल 6000 रुपये का फ्रॉड किया गया। एसपी ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना संयुक्त टीम एवं एसओजी व थाना गोपेश्वर में नियुक्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव चौहान के सपुर्द की गई। जांच के दौरान सर्विलांस शाखा एवं तकनीकी सहायता से फोन कॉल्स एवं लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता भरतपुर (राजस्थान)में मिला। इतना पता चलते ही पुलिस टीम राजस्थान रवाना हो गई।


Exit mobile version