गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर सरकार ने अपना वादा पूरा किया: त्रिवेंद्र

ऑलवेदर रोड और रेल लाइन स्थापित करेगी विकास के आयाम

चमोली। भाजपा ने गुरुवार को कर्णप्रयाग विस क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। कोरोना गाइडलाइन के तहत वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से संवाद किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने विधानसभा में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर अपना वादा पूरा किया है। यही नहीं गैरसैंण के विकास के लिए कार्ययोजना भी तैयार की है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि चमोली जिले में बन रही ऑलवेदर रोड और कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन यहां विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। इस दौरान सीएम ने विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, रमेश गड़िया, जगदीश बहुगुणा, नवीन नवानी, झगड़ सिंह, जिला महामंत्री समीर मिश्रा, धीरेंद्र भंडारी, सुभाष चमोली, विनोद नेगी, धन सिंह नेगी, गायत्री नेगी, हेमंत सेमवाल, जयकृत बिष्ट, प्रकाश शैली, अनिल नेगी, पंकज डिमरी, अनुज डिमरी, दमयंती रतूड़ी आदि शामिल थे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version