बदमाशों ने छात्र को पीटा, ग्रामीणों ने घेरा थाना

हल्द्वानी। कुछ बदमाशों ने एक छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई से भड़के ग्रामीणों ने मुखानी थाने में विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। उनके परिजनों को थाने में बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व कुछ बदमाशों ने भगवानपुर हिम्मतपुर तल्ला के एक छात्र को पीट दिया। जिससे छात्र घायल हो गया और उसके सिर पर चार टांके लग गए। घटना के बाद ग्रामीण और बदमाश लाठी डंडों के साथ आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते माहौल उग्र हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला। रविवार सुबह भगवानपुर के ग्रामीण मुखानी थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव करते हुए एसओ से आरोपी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर पुलिस तीन बदमाशों को उठाकर ले आई। इसके बाद भी ग्रामीण अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। काफी समझाने के बाद मामला शांत हो पाया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मारपीट मामले में तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। उनके परिजनों को बुलाया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।