बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए माहौल बनाना सभी की जिम्मेदारी: विधायक कंडारी
नई टिहरी। ओंकारानंद पब्लिक स्कूल देवप्रयाग के वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। विधायक ने पूर्व मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए माहौल बनाना सभी की जिम्मेदारी है। विधानसभा में छात्र-छात्राओं की करियर काउसिलिंग कराई जायेगी। उन्होंने स्कूल में लैब, फर्नीचर के लिए विधायक निधि से 5 लाख देने घोषणा भी की। साथ ही एमबीबीएस कर रही स्कूल की पूर्व छात्रा श्रेया कोटियाल व मनीषा रावत को सम्मानित भी किया। केंद्रीय विवि के पौड़ी परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने यहां जीवन में सफल होने के गुर छात्र-छात्राओं से साझा किये। नगर पालिका अध्यक्ष केके कोटियाल ने छात्र-छात्राओ के लिए स्कूल में कम्प्यूटर देने की घोषणा की। श्री रघुनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों के नृत्य गीतों के माध्यम से जल व वन बचाने का संदेश दिया। कठपुतली, झुमर, डांडिया व पहाड़ी नृत्य और योग प्रदर्शन ने यहां खूब तालियां बटोरी। स्कूल प्रबंधक सुनील गैरोला, प्रधानाचार्य प्रसन्ना डबराल, अंजना गैरोला, पुरुषोत्तम तिवारी, प्रमोद कुगियाल, मनोज पंत, मयंक कोठीवाल, जगमोहन, सुनीता आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रो. राजेश डंगवाल, डा. बीएस रावत, शशि ध्यानी, नरेंद्र कुंवर, स्नेहा कैन्तुरा, खुशी पंत, आयुषी नेगी, निखिल भट्ट, अक्षत गैरोला, सत्य ध्यानी आदि मौजूद रहे।