
नई टिहरी। बांध प्रभावित तल्ला उप्पू के ग्रामीणों का विस्थापन को लेकर 14वें दिन भी धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द उनकी समस्या का निराकरण की मांग की है। टिहरी बांध प्रभावित तल्ला उप्पू के ग्रामीण महावीर चौहान ने कहा कि ग्रामीण पिछले 14 दिनों से विस्थापन को लेकर झील के किनारे धरने पर बैठे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है। कहा जल्द उनकी मांग का निस्तारण नहीं होता हैं, ग्रामीण डोबरा-चांठी पुल पर प्रदर्शन करेंगे और क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील करेंगे। कहा ग्रामीण वर्षों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकार और शासन-प्रशासन से जल्द विस्थापन की मांग की है। धरने पर बैठने वालों में ग्राम प्रधान सुशीला चौहान,जय सिंह राणा, सुरेन्द्र प्रसाद, डीएन नौटियाल,रुकमा देवी,हिमा देवी, शांता देवी,मधु देवी, कौशल्या देवी,प्रभा देवी, आरती देवी, पूर्ण सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।