
मोहाली (आरएनएस)। पंजाब में मोहाली जिला के शामपुर गांव में सोमवार को एक मां ने अपने नाजायज संबंधों के चलते अपनी नाबालिग पुत्री को जहर देने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला अंग्रेज कौर का पति सेना में है और उसके गांव के ही रिश्तेदार के साथ नाजायज संबंध थे, जिसकी जानकारी उसकी पुत्री प्रीत कौर (13) को हो गयी थी।
इसके चलते उसकी मां ने पुत्री को पहले जहर दिया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी पुत्री के शव का अंतिम संस्कार कर दिया और फरार हो गई। मोहाली पुलिस ने आरोपी महिला और उसके फरारी प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए कारवाई शुरू कर दी है।


