10/05/2022
अवैध खनन और भंडारण पर 52 लाख जुर्माना
हल्द्वानी। जिले में अवैध खनन और भंडारण पर फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। अपर निदेशक खनन एवं भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा की अगुवाई में विभाग की टीम ने मंगलवार को बेतालघाट क्षेत्र में चार स्टोन क्रशर और तीन खनन पट्टों पर छापा मारा। अनियमितता मिलने पर 52 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। अपर निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि नंदा स्टोन क्रशर, गिरिजा स्टोन क्रशर, साई स्टोन क्रशर और बाबा स्टोन क्रेशर में ई-रवन्ना पोर्टल को बंद कर दिया गया है। इन सभी पर कुल 44.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा तीन खनन पट्टों पर भी कार्रवाई की गई है। जिसमें अवैध खनन पाया गया। अवैध खनन करने पर तीन लोगों पर 7.26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम कोश्याकुटोली आर शाह आदि अधिकारी मौजूद रहे।