
रुद्रपुर(आरएनएस)। कथित ऑडियो क्लिप वायरल मामले में कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा की तहरीर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुद्रपुर की पूर्व पालिकाध्यक्ष और प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक साल पहले सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक ठुकराल का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। इसमें ठुकराल ने उनके पति और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई। इसके अलावा उनके चरित्र को लेकर भी अपशब्द कहे गए। मामले की शिकायत एक साल पहले पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुईं। इसके बाद वह महिला आयोग भी गईं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उनका कहना है कि ऑडियो एआई या डिफेक से बना है तो उसकी भी पुलिस को जांच करनी चाहिए। ठुकराल को अपना वॉयस सैंपल देना चाहिए। इससे पहले बीते गुरुवार को मीना शर्मा एसएसपी कार्यालय पहुंची थीं और एसपी क्राइम निहारिका तोमर को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि जब तक ठुकराल पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह शांत नहीं बैठेंगी। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई और ठुकराल की गिरफ्तारी की मांग की है।
कांग्रेसी नेता मीना शर्मा की तहरीर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कथित ऑडियो क्लिप वायरल की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। -मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

