
रुद्रपुर(आरएनएस)। कथित ऑडियो प्रकरण में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की वॉइस सैंपलिंग और ऑडियो को वायरल करने वालों की जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष और कांग्रेसी नेता मीना शर्मा एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जो लोग ऑडियो में पूर्व विधायक के बयानों को लेकर ताली बजा रहे थे, ऐसे लोगों की भी जांच होनी चाहिए। जहां महिला शक्ति को पूजा जाता है, वहां इस तरह से ताली बजा रहे हैं तो यह समाज किस दिशा में जा रहा है। मीना ने कहा कि कि ऑडियो असली है या नकली, इसकी जांच की जाए। आवाज पूर्व विधायक की है या किसी और की, इसकी पुष्टि वाइंस टेस्टिंग के बाद होगी। उन्होंने कहा कि ऑडियो किसके मोबाइल से बनाई गई और ऑडियो को वायरल करने वाले लोग कौन हैं, इन सभी को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया एसएसपी ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले जांच की जा रही है। जांच कर रही पुलिस टीम जल्द ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के बयान दर्ज करेगी। इसके अलावा मामले में वॉइस सैंपलिंग की जाएगी और किस मोबाइल से ऑडियो बनाया और वायरल किया गया है। इसकी भी जांच की जा रही है। इससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

