एटीएम बदलकर 1 लाख रुपये उड़ाने वाले दो ठग गिरफ्तार

रुडकी। एटीएम बदलकर एक लाख रुपये साफ करने के मामले में पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अलग-अलग बैंक के छह एटीएम कार्ड, 90 हजार रुपये और कार बरामद की गई है। आरोपियों ने दो अन्य साथियों के बारे में भी बताया है। एसएसपी की ओर से पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली में प्रेस वार्ता कर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि करौंदी थाना भगवानपुर निवासी विजय कुमार ने तहरीर में बताया था कि चार फरवरी को पुत्री शिवानी न्यू मार्केट स्थित पीएनबी के एटीएम गई थी। वहां एक युवक ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल दिया था। जिसके बाद एटीएम से एक लाख रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने एटीएम की सीसीटीवी कब्जे में लेकर आरोपी को चिन्ह्ति करना शुरू कर दिया था। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को भगवानपुर पुलिस ने अनुज निवासी लहबोली कोतवाली मंगलौर और अंकित निवासी मरतोली थाना देवबंद जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से विभिन्न बैंक के 6 एटीएम कार्ड, 90 हजार रुपये और यूके नम्बर की लग्जरी कार बरामद की गई है। नीटू निवासी चरथावल जिला मुजफ्फरनगर और परवेज निवासी बहादराबाद गैंग में शामिल है। नीटू मुजफ्फरनगर और परवेज रोशनाबाद जेल में बंद है। पुलिस टीम में भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह, प्रकाश राणा, सचिन कुमार, सुधीर कुमार और लाल सिंह शामिल रहे।
दो महीने पहले जेल से आया है अनुज: पुलिस पूछताछ में अनुज ने बताया कि वह पिछले साल मुजफ्फरनगर से ठगी के मामले में जेल गया था। दो महीने पहले ही वह जेल से आया है। जिसके बाद भगवानपुर, जोधपुर, राजस्थान, जयपुर और अन्य जगह एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की। अनुज पर धोखाधड़ी, आर्म्स ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में मुजफ्फरनगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
परवेज है गैंग लीडर: परवेज, नीटू, अंकित और अनुज ने मिलकर गैंग बनाया। कई राज्यों और शहरों में जाकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करते थे। अंकित कार से रेकी करता था। ताकि किसी को शक न हो। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गैंग का लीडर परवेज है जो फिल्हाल रोशनाबाद जेल में बंद है।


Exit mobile version