कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

रुड़की।  हाईवे पर कार की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई जबकि उसके साथी को गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। रुड़की की ओर से शुक्रवार देर शाम लौट रहे बाइक चालक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चला रहे ऋषि पाल की मौत हो गई जबकि साथी रॉकी को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके साथी रॉकी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में ऋषि पाल की पत्नी रेखा निवासी इंदिरा विहार सुनहरा रोड थाना गंगनहर की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।


Exit mobile version