बारिश से गर्मी में राहत पर …. बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित

रुडक़ी। क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत दी है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का भी सामना करना पड़ा। क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी मानसून की झमाझम बारिश हुई। लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। विभिन्न स्थानों पर जल भराव भी हुआ है। जहां जहां पर जलभराव हुआ वहां पर नगर पालिका द्वारा पंपिंग सेट लगाकर पानी को निकालने का प्रयास किया गया। बुधवार को बिजली आपूर्ति ठप रही लंबे समय तक बिजली सुचारू नहीं हो पाई इससे लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता सौरभ सिंह भाटी ने बताया कि मोहल्ला सैनीपुरा में पेड़ लाइन पर गिरने से एक फीडर को बंद करना पड़ा। कुछ अन्य तकनीकी खराबी के कारण भी आपूर्ति बाधित रही। जिसे सुचारू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

 


Exit mobile version