एटीएम बदलकर 48 हजार उड़ाए

कोटद्वार। शहर में एटीएम बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने चालकी से एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाते से 48300 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित महिला की ओर से कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। तहरीर के अनुसार पूजा निवासी ग्राम कांडई संगलाकोटी 30 जनवरी को बद्रीनाथ मार्ग स्थित पीएनबी से कैश निकाल गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से पैसे नहीं निकल पाए। इस पर वहां खड़े एक व्यक्ति उन्हें दोबारा प्रयास करने को बोला। आरोपी के कहने पर उसने एटीएम में पासवर्ड डाल दिया। पैसा नहीं निकलने पर आरोपी ने उनका कार्ड नीचे गिरा दिया और फिर उठाकर उन्हें वापस दे दिया। कुछ देर बाद महिला के फोन में 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। व्यस्तता के कारण वह नगदी निकासी का मैसेज नहीं पढ़ पाई। दो दिन बाद जब महिला के भाई उनके फोन मैसेज पढ़े तो उसके होश उड़ गए। मैसेजों को पढ़कर पता चला कि ठग द्वारा उनके खाते से चार बार में 40 हजार रूपए एवं एक ऑनलाइन माध्यम से 8300 रुपए निकाल लिये हैं।
सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम ने बताया कि महिला के साथ एटीएम कार्ड से ठगी की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा। जल्द खुलासा किया जाएगा।


शेयर करें