अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशन में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, द्वाराहाट राजेन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित छात्राओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग, पीड़ितों, आपदा पीड़ितों, यौन शोषण पीड़ितों और मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाओं, आपदा प्रबंधन, जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, साइबर अपराध, नालसा की सभी योजनाएं, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी, जिला देहरादून (पूरे राज्य क्षेत्राधिकार वाले) में काम कर रहे वाणिज्यिक न्यायालय की भूमिका व लाभ, नाल्सा हेल्पलाइन नंबर-15100, नाल्सा, साल्सा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के वेब पोर्टल एवं वेब साइट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं तथा 9 दिसम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर में द्वाराहाट थाना प्रभारी द्वारा साइबर अपराध तथा भाष्कर पंत पैनल अधिवक्ता द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट की जानकारी दी गई।