अश्लील वीडियो कॉल कर साढ़े छह लाख ठगे

ऋषिकेश। एक शख्स को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल की। उसी नंबर से अज्ञात महिला ने भी वीडियो कॉल की। आरोप है कि महिला ने अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाया, इसके बाद अज्ञात नंबर से कॉल आई। संबंधित ने खुद को क्राइम ब्रांच का आईपीएस अफसर बताकर शिकायत दर्ज होने की बात कही। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का झांसा देकर अज्ञात के बैंक खाते में करीब साढ़े छह लाख रुपये की रकम ट्रांसफर करवा ली। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह घटना जयपाल सिंह निवासी सत्तीवाला, डोईवाला के साथ हुई। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


Exit mobile version