देहरादून जिला क्रिकेट लीग: दून बलूनी अकादमी और अभिमन्यु अकादमी का फाइनल में प्रवेश

देहरादून। अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में दून बलूनी स्पोर्ट्स अकादमी व अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी ने अपने अपने मैच आसानी से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। आयुष क्रिकेट अकादमी ग्राउंड नम्बर-1 में हुए पहले सेमीफाइनल मैच में दून बलूनी स्पोर्ट्स अकादमी ने आर्यन क्रिकेट अकादमी को 182 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस आर्यन अकादमी ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। दून बलूनी अकादमी ने 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रन का लक्ष्य दिया। असर खान ने सिर्फ 79 गेंद में 108 रन बनाए। जिसमें 8 छक्के और 7 चौक्के शामिल थे। युवराज चौहान ने नॉट आउट 78 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के, तीन चौक्के थे। आर्यन की ओर से लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। कन्हैया, विजेंदर, विवेक और आयुष ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में आर्यन क्रिकेट अकादमी 22 ओवर में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गई। सर्वाधिक 29 रन आयुष ने बनाए। दून बलूनी की ओर से सुशांत नेगी ने सिर्फ 3 ओवर में एक मेडन डालते हुए 16 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं देव संस्कृति क्रिकेट क्लब में हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी ने बारू स्पोर्ट्स क्लब को 141 रन के बड़े अंतर से हराया। टॉस अभिमन्यु अकादमी ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। अभिमन्यु अकादमी ने 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 298 रन बनाए। आरव महाजन ने 58, अभ्यूदय ने 61, युवराज खारा ने 54, राज्यवर्धन सिंह ने 48, गुरमान सिंह ढिल्लो ने 36 रन बनाए। इस पारी में 15 छक्के व 23 चौक्के लगे। बारू स्पोर्ट्स की तरफ से प्रणव, हर्षित, राहुल, अमन, शिवाशीष ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बारू स्पोर्ट्स 31.3 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिमन्यु की ओर से गुरमान सिंह ने 4, राज्यवर्धन सिंह ने 3, हर्षविक्रम ने 2 विकेट लिए।