28/02/2022
ओएलक्स पर पोस्ट डालना पड़ा महंगा, 1.24 लाख रुपये गंवाए

देहरादून। कैमरा और मोबाइल बेचने के लिए ओएलक्स पर पोस्ट डालना ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, सहस्रधारा रोड निवासी व्यक्ति को भारी पड़ गया। साइबर ठग ने ग्राहक बनकर फोन किया। मोबाइल खरीदने के लिए 7500 रुपये में डील की। आरोप है कि इसके बाद पेमेंट भेजने के लिंक भेजकर पीड़ित के खाते से 1.24 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि धोखाधड़ी मोन्टू दे निवासी सहस्रधारा, ग्रीन व्यू अपार्टमेंट के साथ हुई। उनकी पोस्ट देखकर नीरज कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने फोन की डील होने पर कहा कि वह अपनी पत्नी और भाई लेने के लिए भेज रहा है और भुगतान ऑनलाइन कर रहा है। इस तरह झांसे में आकर पीड़ित ने उसके भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन किया। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।