आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में वार्षिक खेल दिवस आयोजित

अल्मोड़ा। नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन तथा भारतीय सेना की 99 माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेडियर वरुण मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स तथा विद्यार्थियों द्वारा मैदान में मार्च पास्ट किया गया साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान खेल भावना को बनाए रखने की शपथ ली गई। ब्रिगेडियर वरुण मलहोत्रा द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी के साथ संयुक्त रूप से खेल मशाल प्रज्वलित की गई जिसे चारों सदनों के खेल कप्तानों के द्वारा आयोजन स्थल के चारों ओर घुमाने के बाद मैदान के मध्य भाग में स्थापित कर दिया गया। खेल दिवस के दौरान विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं जैसे दौड़, रिले दौड़ आदि के साथ ही सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों सामूहिक व्यायाम, एयरोबिक्स, सामूहिक योग, जुम्बा नृत्य, गढ़वाली नृत्य तथा पिरामिड आदि की भी मनमोहक प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा की गई। खेल सप्ताह तथा वार्षिक खेल दिवस के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न समयों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही शैक्षणिक क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन अध्यापकों के सतत प्रयासों का ही परिणाम है। कार्यक्रम के समापन पर अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मलहोत्रा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमें खेल के मैदान पर बाधाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन हम उन सब से लड़कर आगे बढ़ते रहते हैं, उसी प्रकार हमें अपने जीवन में भी आगे बढ़ना चाहिए। आयोजन के दौरान सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों सहित अभिभावक व दर्शक उपस्थित रहे।


Exit mobile version