जागेश्वर धाम में वीकेंड पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

अल्मोड़ा। जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में इस विकेंड पर बाबा जागनाथ के दर्शन के लिए आठ हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए आरतोला में 100 वाहन क्षमता की अस्थायी पार्किंग बनाई गई है। यहां से पर्यटकों के धाम पहुंचने के लिए शटल सेवा संचालित है। शनिवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी तो उनके वाहनों को पार्क करने के लिए जगह कम पड़ गई। 500 से अधिक वाहनों के पहुंचने से अस्थायी पार्किंग में जगह कम पड़ गई और सड़क पर इनकी लंबी लाइन लगी रही। भीड़ अधिक होने से जागेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ा। पर्यटक अपने वाहनों को पार्क करने के लिए जगह तलाशते रहे। ऐसे में पुलिस ने व्यवस्था बनाने के लिए पर्यटक वाहनों को सड़क किनारे पार्क करना पड़ा। आरतोला से लेकर जागेश्वर धाम तक सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वहीं, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे के किनारे भी वाहनों को पार्क किया गया।


Exit mobile version