21/01/2022
अल्मोड़ा में बढ़ता कोरोना संक्रमण: 261 नए मामले
अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा जनपद में 261 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।
जनपद के अब तक के आंकड़े-
कुल केस – 13691
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 12409
एक्टिव – 968
आज अल्मोड़ा जनपद में 114 हवालबाग, 03 भैसियाछाना, 09 ताकुला, 20 ताड़ीखेत, 01 लमगड़ा, 24 द्वाराहाट, 02 धौलादेवी, 08 चौखुटिया, 46 सल्ट, 01 भिकियासैंण, 12 देघाट एवं 21 रानीखेत से कोरोना पॉजिटिव केस आये है।