संपन्न और नौकरीपेशा लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील



चमोली। पूर्ति विभाग संपन्न और नौकरीपेशा लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील कर रहा है। पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्ड सरेंडर नहीं करने पर संबधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। अब तक कर्णप्रयाग में 8 से अधिक राशनकार्ड सरेंडर हो चुके हैं। सरकारी राशन गोदाम कर्णप्रयाग के अंतर्गत करीब 711 अंत्योदय के राशनकार्ड धारक, साढ़े पांच हजार से अधिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और 5358 राज्य खाद्य सुरक्षा के राशनकार्ड धारक हैं। पूर्ति विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कर्णप्रयाग, गौचर और सिमली में ही करीब पांच प्रतिशत राशन कार्ड धारक जो कि नौकरी पेशा या पेंशनधारक हैं, अब मानकों में नहीं आएंगे। वास्तविक जरूरतमंद को ही राशन पहुंचे ऐसे में विभाग नौकरीपेशा, अच्छी पेंशनधारक और पूंजीपतियों से राशन कार्ड को सरेंडर करने की अपील कर रहा है। पूर्ति निरीक्षक बीपी ध्यानी ने कहा कि यदि राशन कार्ड सरेंडर नहीं किए तो विभाग नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा।