अल्मोड़ा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी युवक को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से सकुशल छुड़ाया

अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को छुड़ाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 30 अक्टूबर को थाना लमगड़ा क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने थाने में लिखित तहरीर दी कि बिराज बिष्ट उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। वादिनी की तहरीर के आधार पर आरोपी बिराज बिष्ट के विरुद्ध थाना लमगड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष लमगड़ा को नाबालिग बालिका को शीघ्र तलाश करने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिये गये।

विमल प्रसाद क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा टीम गठित कर नाबालिग बालिका को सकुशल तलाशने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरु कर दी।
पुलिस टीम के अथक प्रयास से 03 नवम्बर को दबिश देकर अहमदाबाद गुजरात से आरोपी युवक बिराज बिष्ट पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी- बलिया थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए, पीड़िता नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से सकुशल छुड़ाया गया। आरोपी युवक के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
चौकी प्रभारी जैती सुनील कुमार
आरक्षी विजय चन्द्र थाना लमगड़ा
महिला आरक्षी इमला बोरा कोतवाली अल्मोड़ा

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!