अल्मोड़ा: तेंदुआ पकड़ने को केंद्रीय विद्यालय के पास लगाया जाएगा पिंजरा

अल्मोड़ा। कुछ दिन पूर्व स्यालीधार केंद्रीय विद्यालय के समीप एक तेंदुआ देखा गया था जिस के संदर्भ में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर राम द्वारा वन विभाग को भी अवगत कराया गया था। इसी के तहत आज वन विभाग की टीम केंद्रीय विद्यालय पहुंची और मौका स्थल का जायजा किया तथा वहां पर गश्त की गई। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि स्कूल प्रबंधक द्वारा प्रार्थना पत्र मिल गया है जिसको जांच के उपरांत ऊपरी अधिकारियों से बात कर शीघ्र अति शीघ्र यहां पर पिंजरा लगवाने की व्यवस्था की जाएगी एवं फिलहाल वहां पर निरंतर गश्त की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों के साथ वहां पर भाजपा के नगर अध्यक्ष एवं सभासद अमित साह मोनू, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, व्यापार मंडल उपसचिव अमन नज्जोन्न, अतुल पांडेय, पवन साह, अभिषेक जोशी, वन दरोगा इन्द्रा मर्तोलिया, दिनेश रावत, मोहन भाकुनी, नीरज, चन्दन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!