पीएम-सीएम के पास नहीं जनता के सवालों का जवाब : भूपेन्द्र भोज

अल्मोड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने पीएम और सीएम पर जनता के सवालों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 8 अप्रैल से शुरू हुए कांग्रेस के ‘आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत 36 पत्र भेजे गए, जिनमें से 25 पीएम के नाम थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 8 अप्रैल 2023 को आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। हमने पहली चिट्ठी माननीय प्रधानमंत्री जी को लिखकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने देश की एकता अखंडता लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भभाव बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ शपथ पत्र के रूप में लिखी थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा ने कुल छत्तीस पत्र लिखे हैं इनमें से 25 पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी को लिखे हैं जो राष्ट्रीय महत्व के प्रधानमंत्री स्तर के विषयों से संबंधित थे। कहा कि 8 अप्रैल को कांग्रेस ने पहली चिट्ठी पीएम को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी थी। अन्य चिट्ठियों में सेना और अर्धसैनिक बलों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने, अंकिता हत्याकांड की जांच करने, अनुसूचित जाति विकास बजट में कटौती न करने, ऑनलाइन जुए के कारोबार को बंद करने, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की मांग पर न्यायिक जांच कराने आदि को शामिल किया गया था।
उन्होंने कहा कार्यक्रम का समापन राज्य आंदोलनकारी के प्रति कांग्रेस पार्टी के सम्मान, माँ गंगा के प्रति आस्था, पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कर रहे हैं।