यातायात पुलिस कर्मियों व चीता पुलिस कर्मियों को दिया गया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मौके पर प्राथमिक उपचार प्रदान करने हेतु हेल्थ एक्सपर्ट के माध्यम से प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलाने हेतु निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया को निर्देशित किया गया था।
निर्देश पर निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में बुधवार को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के डा0 अखिलेश के माध्यम से जनपद के यातायात पुलिस कर्मियों को घायलों का प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलाया गया। प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार किया जायेगा।
प्रशिक्षण में निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, उपनिरीक्षक यातायात सुमित पाण्डे, कांस्टेबल विनोद कुंवर, यातायात सेल सहित जनपद के यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।