एसएसपी अल्मोड़ा ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा का किया वार्षिक निरीक्षण, अग्निकांड की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु किया निर्देशित



अल्मोड़ा। बुधवार को प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फायर स्टेशन अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा फायर स्टेशन परिसर, भवन, कर्मचारी बैरिक, मनोरंजन कक्ष, भोजनालय, एमटी मोटर गैराज व वाचरूम ड्यूटी कक्ष का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया गया, साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को स्टेशन परिसर व कार्यालयों में स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वाचरूम ड्यूटी कक्ष में स्थापित संचार उपकरणों के संचालन की जानकारी कर्मचारियों से ली गयी व फायर स्टेशन पर उपलब्ध सभी अग्निशमन वाहनों/उपकरणों व आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर कार्यशील स्थिति को चेक किया गया, वाहनों व उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिए गये। स्टेशन की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण कर रख-रखाव सही रखने हेतु निर्देशित किया गया।
फायर स्टेशन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों व आपदा उपकरणों के संचालन की जानकारी कर्मचारियों से प्राप्त की गयी। सभी जवानों को उपकरणों की पूर्ण जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा निरीक्षण के उपरांत फायर स्टेशन में उपस्थित सभी अधि0/कर्मगणों का सम्मेलन लिया गया और उनकी समस्या पूछकर निराकरण किया गया।
सभी जवानों को स्वयं को फिट व स्वस्थ्य रखने हेतु नियमित रुप से फिजीकल एक्टविटी व स्पोर्ट्स करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरिक्षण के दौरान फायर जवानों को ब्रीफ करते हुए कहा कि आग लगने की सूचना पर तत्काल रेस्क्यू कार्य हेतु मौके पर पहुचे व आगामी गर्मियों के सीजन को देखते हुए सभी को सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य करने के लिए तैयार रहने हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, एसआई एम महेश कश्यप (आशुलिपिक, एसएसपी अल्मोड़ा), प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा उमेश चन्द्र परगाई व फायर स्टेशन के कर्मचारीगण मौजूद थे।