28/03/2024
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर कुल 8 प्रत्याशी मैदान में
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे जमा कराए। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार भाजपा के अजय टम्टा, निर्दलीय अर्जुन प्रसाद, उत्तराखंड पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक से प्रमोद कुमार, कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा, बसपा से नारायण राम, उपपा से किरन आर्या तथा उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव ने नामांकन किया। गुरुवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच के दौरान यूकेडी के प्रत्याशी के प्रपत्र अपूर्ण होने के चलते उनका नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया गया। इस तरह अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।