अल्मोड़ा पुलिस ने साढ़े 18 लाख से अधिक कीमत के गांजे सहित 03 तस्कर दबोचे

अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस ने दो मामलों में 74.315 किलोग्राम गांजा बरामद कर 03 तस्करों को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ व एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अलग-अलग मामलों में कुल 74.315 किलोग्राम गांजा (कीमत-18.57 लाख) बरामद कर बुलेट व कार सवार 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सल्ट पुलिस टीम द्वारा रगड़गाड़ तिराहा के पास चेकिंग के दौरान बुलेट यूके18एस 1476 में सवार सुरेन्द्र सिंह (31 वर्ष), रामजीत सिंह (21 वर्ष) दोनों पुत्र मेघराज सिंह निवासी बीरमपुर थाना बिलारी जिला मुरादाबाद यूपी के कब्जे से कुल 13.015 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है। दोनों अभियुक्त सगे भाई हैं। वहीं दूसरे मामले में सल्ट पुलिस टीम द्वारा तल्ली भवाली मोड़ सल्ट के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार यूके07एएफ 6708 में सवार नवीन बेलवाल के कब्जे से चार बैगों में 61.300 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है। एपी अंशुमन एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड व डॉ योगेन्द्र सिंह रावत डीआईजी कुमांऊ रेंज ने अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में गांजा बरामदगी व नशा तस्करों की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही की सराहना की। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा तस्करों की गिरफ्तारी व भारी मात्रा में गांजा बरामद करने वाली पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है। थाना सल्ट पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल चन्द्र पाल, कांस्टेबल विपिन पान्थरी, प्रमोद ध्यानी हेमन्त मनराल शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version