लंबित मांगों को लेकर फार्मासिस्टों में आक्रोश

अल्मोड़ा। लंबित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तारखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ में आक्रोश व्याप्त है। नाराज फार्मासिस्टों ने प्रांतीय आह्वान पर दूसरे दिन मंगलवार को भी बाह में काला फीता बांध विरोध जताया। जिला अस्पताल परिसर के प्रांगण में सांकेतिक प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से फार्मासिस्ट विभन्न माध्यमों से लंबित 16 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग कर रहे है। लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन किया है, लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति ने एक बार भी बैठक नहीं की है। कहा कि पुनर्गठन में सीएमओ के अधीन यात्रा, मेला, वीआईपी आदि ड्यूटी के लिए स्थगित रखे गए 63 पदों को क्रियाशील किए जाने की मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे फार्मासिस्टों में भारी रोष है। मजबूरन अब फार्मासिस्टों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। यहां जिला अस्पताल में तैनात जेपीएस मनराल, श्याम लाल, जेएस देवड़ी, एमसी रेखाड़ी, बीडी साह समेत महिला, सीएमओ बेस और ब्लॉकों के अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्टों ने बाह में काला फीता बांध कर काम किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version