कुछ लोगों के अड़ियल रवैये की वजह से नंदादेवी मेले में हो रहा व्यवधान
अल्मोड़ा। नन्दा देवी मेले को लेकर गीता भवन में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेले के सफल और भव्य आयोजन पर सभी चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने तथा संचालन मेला समिति के सचिव मनोज सनवाल ने किया। बैठक में नन्दा देवी मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक, पौराणिक मेले को सफल बनाना है ताकि दूर दराज से माता के दर्शन व पूजा को आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो। मेला समिति अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि इस बार मेले में कुछ लोगों और प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है तथा मेले में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। अध्यक्ष ने सभी से सुझाव व सहायता हेतु अनुरोध किया। निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने भी मेले को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जो लोग भी इस मेले में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं उनके लिए ये बहुत शर्म की बात है। अपने शहर, अपने इतिहास, अपने संस्कार को गर्त में धकेल रहे हैं, जो कि बहुत निंदनीय विषय है। उन्होंने अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग की बात कही। देवभूमि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज पवार ने कहा कि ये कुछ लोग इसी शहर के रहने वाले अपने रसूक तथा अड़ियल रवैया दिखाकर मेले में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, हम सभी मेला समिति के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। मेला कमेटी में शामिल कैलाश गुरुरानी ने कहा कि सभी को सामंजस्य बनाकर आपस में बात करनी चाहिए, ये हमारा ऐतिहासिक मेला है, इसे सफल बनाने हेतु सभी हम साथ हैं। गीता मेहरा ने कहा कि अपनी आपसी लड़ाई को लेकर आपसी हित के लिए टकराना शहर के लिए अच्छी बात नहीं है इसका असर नन्दा देवी मेले में पड़ रहा है जो कि हमारे आने वाले भविष्य में हमारे ऐतिहासिक पौराणिक मेले में व्यवधान पैदा करेगा। कुमाऊं महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने भी अपनी आप बीती सुनाई कि इस बार उन्हें भी कुमाऊं महोत्सव करवाने में बहुत परेशानी हो रही है, प्रशासन कि तरफ से सहयोग नहीं मिल रहा है जो कि बहुत निंदनीय है। पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने भी संबोधित करते हुए दुख जताया कि हमारे अल्मोड़ा शहर में इस तरह का माहौल क्यों पैदा हो रहा है, हमारे शहर का दुर्भाग्य है कि हमारे पास कोई ऐसी जगह नहीं है जहां पर हम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकें, जो हमारे लिए बहुत शर्म की बात है। सर्वसहमति से नंदादेवी मेला 2024 को लेकर एक समन्वय समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी रहेंगे। समन्वय समिति में वरिष्ठ पत्रकार रंगकर्मी नवीन बिष्ट, गोपाल जीना, ललित लटवाल, निर्मला जोशी, आनन्द बगडवाल, किशन गुरुरानी, शोभा जोशी, गीता मेहरा, प्रीति बिष्ट, किशन लाल, नीरज पवार, दिनेश गोयल, गंगा पांडे, मनोहर सिंह, मनोज पवार आदि शामिल किए गए। बैठक में डॉ जे सी दुर्गापाल, तारा जोशी, मीना भैसोड़ा, हरीश कनवाल, मंगल बिष्ट, नारायण सिंह, रवि कुमार, अमरनाथ नेगी, एल के पंत, मनोज भंडारी, जगदीश नगरकोटी, विनीत बिष्ट, चन्दन बोरा आदि उपस्थित रहे।