एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने होटलों व स्पा सेंटरों में चलाया औचक चेकिंग अभियान

अल्मोड़ा। रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थानाध्यक्षों/एंटी ह्य़ूमन ट्रैफिकिंग सेल को ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रार्म के तहत होटल, पार्लर, स्पा सेंटरों आदि में चेकिंग अभियान चलाने व अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में मंगलवार 30 मई को प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के तहत नगर के होटलों व स्पा सेंटरों का औचक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटल व स्पा सेंटरों में कार्यरत स्टाफ का भौतिक सत्यापन किया गया तथा प्रबन्धकों को कर्मचारियों के सत्यापन के सम्बन्ध में जागरुक किया गया और अतिथि रजिस्टर में आने-जाने वाले लोगों का पूर्ण विवरण अंकित करने व होटल, स्पा सेंटरों में नये कर्मचारी रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन करवाने की उचित हिदायत दी गई।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरुक
महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं को मानव तस्करी, साईबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई और उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं और गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करने, डायल 112, साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 के संबन्ध में जानकारी दी गई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!