जाखनदेवी में माल रोड में डामरीकरण 26 से होगा शुरु

अल्मोड़ा। नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में माल रोड में शुक्रवार से डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ होगा। इस साल की शुरुआत से सीवर लाईन के कार्य के कारण माल रोड बदहाल स्थिति में है, लम्बे समय से स्थानीय लोग सड़क की बदहाली और धूल से परेशान हैं। इस सम्बन्ध में आज पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा से टेलीफोन पर वार्ता की और अविलम्ब सड़क में डामरीकरण ना होने की स्थिति में आन्दोलनात्मक रूख अपनाने की बात कही। कर्नाटक ने बताया कि जल निगम के अधिशासी अभियंता के द्वारा उन्हें बताया गया है कि शुक्रवार से माल रोड में डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। वहीं गुरुवार को विनय किरोला और विनोद तिवारी जल निगम के अधिकारियों से मिला और जाखन देवी सड़क को लेकर वार्ता की। जल निगम के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि शुक्रवार से जाखनदेवी क्षेत्र में माल रोड पर डामरीकरण कार्य शुरु हो जाएगा।

शेयर करें..