अज्ञात बदमाशों ने एक घर में सो रहे लोगों पर झोंका फायर

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर कुंडी निवासी एक व्यक्ति के घर में कुछ लोगों ने तमंचे से फायर झोंक दिए। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात बिशनपुर कुंडी निवासी पुरषोत्तम के घर पर रात में बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये और उन्होंने तमंचे से घर में फायर झोंक दिए। घर में सो रहे लोग इस हमले में बाल बाल बच गए। हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। फायर झोंकने की आवाज पर घर के सभी सदस्य उठ गए और हल्ला-गुल्ला करने लगे। शोर की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी उठ गए।