अगस्त्यमुनि में भाजपाइयों ने निकाला रोड शो


रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अगस्त्यमुनि में भाजपाइयों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी सतीश प्रसाद के समर्थन में नगर क्षेत्र में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बदरी-केदार मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष अजेंद्र अजय, भाजपा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकुंतला जंगवाण, पूर्व दायित्वधारी अशोक खत्री, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, वरिष्ठ नेता अनूप सेमवाल, रमेश बेंजवाल, विक्रम नेगी, दरम्यान जखवाल, जय वर्धन कांडपाल, मण्डल अध्यक्ष बीना राणा आदि के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सिल्ली में एकत्र हुए। यहां से बाइकों में सवार होकर राजकीय इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे। जबकि इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पैदल ही रोड शो में शामिल हो गए। इंटर कालेज से भाजपाइयों का रोड शो विजयनगर होते हुए जवाहर नगर और अंत में सौड़ी में संपंन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय ने कहा कि रोड शो के दौरान जिस प्रकार से जनता ने उनकी पार्टी को समर्थन दिया है, उससे पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। इस मौके पर भाजपा नेता अनिल कोठियाल, गंभीर बिष्ट, हरिहर रावत, राजकिशोर बिष्ट, उमेश कांडपाल, सरला भट्ट, मनोज राणा, विनय भट्ट, पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे।
