अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट

रुड़की(आरएनएस)।  पुरानी रंजिश के चलते अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट की गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। कहा गया है कि घर में घुसकर मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सौरभ अग्रवाल निवासी आकाशदीप एनक्लेव दिल्ली रोड द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि कुछ लोग उनसे और उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। वह पेशे से वकील हैं। 10 अक्टूबर की शाम को वह अपना कार्य निपटा कर कचहरी से घर पहुंचे तब उनके घर के बाहर आरोपी खड़े थे। उन्होंने खड़े होने का कारण पूछा गया तो आरोपी उनके साथ अभद्रता करने लगे। इसके बाद आरोपी घर के भीतर घुस गए और तोड़फोड़ व मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।


Exit mobile version