पुलिस ने किया मोबाइल झपटमार के दो आरोपियों को गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने मोबाइल झपटमार के दो आरोपियों को धर-दबोचने में सफलता हासिल की है।
सिडकुल थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमसंग कम्पनी का मोबाइल छिनने की तहरीर के आधार पर अंजुम पुत्री ताहिर निवासी महोदवपुर हरिद्वार द्वारा लिखायी गयी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर टीन मार्केट रावली महदूद के पास मोबाइल छिनने की घटना को अंजाम देने वाले निशू वर्मा (18 वर्ष) पुत्र सुभाष वर्मा निवासी आदर्श कॉलोनी, मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश, कार्तिक चौहान (20 वर्ष) पुत्र तेजपाल हाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों की निशानदेही पर के पास से मोबाइल फोन एवं फोन छिनने के दौरान प्रयोग की गयी मोटर साईकिल हीरो होण्डा को बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन सिंह, कांस्टेबल गोपीचन्द, विजय नेगी शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version