लाइटें चोरी करते युवक को पुलिस के हवाले किया

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल में लाइटें चोरी कर रहे युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा के मुताबिक अजीतपुर कनखल निवासी मनोज कश्यप ने शिकायत कर बताया कि वह पेशे से शादी-पार्टियों में लाइट लगाने का काम करता है। 18 नवंबर को कपिल वाटिका बैंक्वेट हॉल बंगाली मोड़ के पास शादी के कार्यक्रम में लाइटें लगाई थी। आरोप है कि जहां से लाइट चोरी कर ली गई थी। मंगलवार को किसी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनकी चोरी की गई लाइटें एक युवक बेचने के लिए जा रहा है। लोगों ने आरोपी शुभम पाल निवासी लाटोवाली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


Exit mobile version