अपर सचिव सहकारिता मंत्रालय की अध्यक्षता में सहकारिता विकास समिति की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। अपर सचिव सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार पंकज कुमार बंसल ने गुरुवार कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने उनका स्वागत किया। बैठक में अपर सचिव भारत सरकार ने सहकारिता विभाग की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में उप निबंधक सहकारी समितियां हरीश चंद्र खंडूड़ी ने विभाग के कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। इस बैठक में अपर सचिव द्वारा ग्राम पंचायतों में डेयरी विकास, मत्स्य एवं कृषि ऋण सहकारी समितियों का गठन, एमपैक्स के कम्प्यूटराईजेशन, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, प्रधानमंत्री जन सुविधा केन्द्र, राष्ट्रीय सहकारी का डेटाबेस, नवगठित राष्ट्रीय सहकारी समितियों की सदस्यता आदि कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारिता के महत्व को समझकर उसके उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करें। अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उनकी आजीविका संवर्धन हेतु कार्य किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सहकारिता से जुड़े सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से बनाएं जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनको लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगौलिक परिस्थितियों के अनुरूप फसलों का चयन कर, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाए। बैठक के पश्चात अपर सचिव सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डीनापानी स्थित हिमाद्रि हैंडलूम का भ्रमण किया तथा महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की सराहना की। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, संयुक्त निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड नीरज बेलवाल, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश अग्रवाल, सहायक निबंधक सहकारिता अल्मोड़ा रोहित कुमार, परियोजना प्रबंधक हिमोत्थान राजेश मठपाल समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version