युवक से 6 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

रुड़की।  पुलिस ने रात के समय एक युवक से 6.14 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और फोन बरामद किया है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि रात के वक्त पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास एक युवक के पास स्मैक है। पुलिस ने रामपुर निवासी कादिर से 6 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और फोन बरामद किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल संदीप और जितेंद्र शामिल रहे।


Exit mobile version