नशे में हंगामा करने पर सोमेश्वर पुलिस ने 05 व्यक्तियों के विरूद्व की कार्यवाही तथा मास्क न पहनने/यातायात नियमों की अवहेलना पर जनपद पुलिस ने 144 व्यक्तियों पर की कार्यवाही


■■■■■■■■■■■■■
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा बिना मास्क बाजार में घूमकर अन्य लोगों में संक्रमण फैलाने वालों/ लोक न्यूसैन्श पैदा करने वालों एवं यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा दिनांक. 11/07/2020 को कुल- 144 लोगों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए कुल. 30550 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया है।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री राजेन्द्र बिष्ट द्वारा ग्राम लोघ में 1- प्रदीप कुमार, 2- भूपाल चन्द्र, 3- सुन्दर लाल, 4- गोविन्द नाथ, 5- दुर्गा राम द्वारा लोघ क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करने पर उक्त पाँचो को गिरफ्तार कर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी, इसके अतिरिक्त #लोक #न्यूसैन्श #पैदा #करने पर जनपद पुलिस द्वारा कुल-10 लोगों के विरूद्व कार्यवाही कर 3250 रूपये का संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया।

मास्क #न #पहनने #पर 94 व्यक्तियों के विरूद्व धारा.19 क (1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 9400 रूपये का संयोजन किया गया है।

यातायात #नियमों #का #पालन न करने पर 40 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 17500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *