अब प्रतिदिन होगी बागेश्वर जिले में दो हजार सेंपलिंग : डीएम

बागेश्वर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिले में दो हजार सेंपलिंग रोज होगी। जिलाधिाकरी विनीत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने में पांच दिन का समय लग रहा है। ऐसे में विभाग रैपिट एंजीजन से जांच करे। एंटीजन किट के लिए उन्होंने धनराशि अवमुक्त कर दी है। जिलाधिाकरी ने सभी उपजिलधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एंटीजन किट की कमी न हो इसके लिए 30 हजार एंटीजन किट उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ कार्यालय को धनराशि अवमुक्त करा करा दी है, जिसका आर्डर भी भेजा जा चुका हैं जो एक-दो दिन के भीतर प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में 100 बेड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा हैं, तथा अब ब्लॉक व सब डिविजन स्तर पर भी संचालित करने की दिशा मे भी कार्य किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन आवास गृह कौसानी को अधिग्रहण किया गया हैं, जिसमें 84 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा हैं। इसके अलावा महाविद्यालय कपकोट में 50 बेड तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज में 30 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर बनाये जाने के प्रस्ताव मिले हैं, जिन्हें जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन सप्लाई की कोई कमी न रहें इसकी उपलब्धता के लिए निरंतर प्रयास के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों तथा गांवों में कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा हैं, तथा दवा की किसी भी प्रकार से कोई कमी न हो, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दवा खरीदने के लिए एक करोड, 44 लाख की डिमांड आयी थी, जिसके लिए धनराशि जारी कर दी है।


शेयर करें