आयुष रक्षा किट का वितरण किया
नई टिहरी। कोविड से सुरक्षा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को आयुष रक्षा किट का वितरण आयुष विभाग ने विभिन्न विभागों में किया। विभाग ने विभागों में 100 से अधिक कीटों का वितरण करते हुये कहा कि कोविड-19 से बचाव के कारगर कीट बांटी गई है। आयुर्वेद डाक्टर रमेश नौटियाल ने बताया कि आयुष और आयुष शिक्षा विभाग निरंतर कोविड-19 से बचाव के लिए लगातार काम कर रहे हैं। आम लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता की दवाओं के सेवन करने की सलाह दी जा रही है। इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुये विभाग ने आयुष रक्षा किट वितरण की शुरुआत डीएम डा मंगेश घिल्डियाल के देते हुये की। इसके अलावा डीएम कार्यालय से लेकर नगर पालिका, एसडीएम कार्यालय सहित दर्जनों विभागों में 100 से अधिक किटों का वितरण किया। किट में 300 ग्राम आयुष रक्षा काढ़ा, 30 वटी अश्वगंधा और 30 बटी संशमनी की शामिल की गई हैं। किट में दवाओं के सेवन की विधि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बताई गई है। डा कर्णपाल ने बताया कि कोविड से प्रभावितों की सूची लेकर उन्हें भी यह किट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए यह किट बहुत ही लाभदायक है। किट वितरण में जिला आयुर्वेद और यूनानी अधिकारी डा. कृष्ण लाल, डा. रमेश नौटियाल, डा. सतवीर, डा. हरीश, डा. कर्णपाल, बृज मोहन कुडिय़ाल, जगत सिंह राणा, सोबेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह आदि शामिल रहे।