पेयजल लाइन दुरुस्त करने की मांग

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

नई टिहरी। ऑल वेदर सडक़ निर्माण कार्य में लगी कंपनियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को भारी दिक्क्तों का सामाना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम से ऑल वेदर सडक़ निर्माण से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों, पेयजल लाइन को दुरुस्त करने के साथ ही खेतों में आए मलबे को हटवाने की मांग की है। चंबा ब्लॉक के ग्रामसभा कोट मनियार के ग्रामीणों के संपर्क मार्ग, पेयजल लाइन व सिंचाई नहरें ऑल वेदर सडक़ निर्माण के एक साल बाद भी क्षतिग्रस्त पड़े हैं। कार्यदायी संस्था द्वारा बनाये गए डपिंग जोन का मलबा ग्रामीणों के खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से करते हुए समाधान की मांग की है। उधर नई टिहरी में बीती रात को हुई अतिवृष्टि से नई टिहरी बाजार स्थित बेताल सिंह बिष्ट की दुकान में पानी और मलबा घुसने से दुकान में रखे हजारों रुपये के कपड़े खराब हो गए। दुकानदार ने इसके लिए पालिका प्रशासन को जिम्मेदार बताया। कहा नालियों के बंद होने के कारण उनके दुकान के अंदर पानी घुस गया। उन्होंने प्रशासन से मद्द की गुहार लगाई है। मांग करने वालों में ग्राम प्रधान अरविंद सजवाण, जय सिंह, किशोर सिंह, बच्चन सिंह शामिल थे।फोटो कैप्शन-2एनटीएच-1 अतिवृष्टि से दुकान में घुसे मलबे को साफ करता दुकानदार।

शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please Share this page as it is