आवास विभाग में अभियंताओं के व्यापक तबादले

देहरादून। आवास विभाग में अभियंताओं के व्यापक तबादले हुए हैं। अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा को देहरादून से नैनीताल भेजा गया है। जबकि सहायक अभियंता जेसी भट्ट को एमडीडीए में ही प्रभारी अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार सहायक अभियंता डीएस रावत को हरिद्वार से देहरादून, अवर अभियंता अजय मलिक को यूएसनगर से देहरादून, राजेंद्र बहुगुणा को देहरादून से टिहरी, प्रेमपाल सिंह को देहरादून से यूएसनगर और प्रेमप्रकाश सेमवाल को देहरादून में ही प्रभारी सहायक अभियंता की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ विभाग ने पदोन्नत हुए 12 सहायक अभियंताओं को भी नए स्थानों पर तैनाती दे दी है। सचिव आवास शैलेश बगौली ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।