आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास की बताई जा रही है। क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि सराय रोड पर उसे एक बाइक सवार युवक मिला। युवक उसे बहला फुसलाकर ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे एक खाली पड़े भूखंड में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी और फरार हो गया। बदहवास अवस्था में घर पहुंची छात्रा ने परिजओं को घटनाक्रम से अवगत कराया। उसके बाद परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली ज्वालापुर पहुंच गए। नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने इसे गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। कई दफा पूछने पर भी किशोरी आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सकी। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश कर रहे है। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।