भेल कर्मचारी को पत्नी ने जहरीला पदार्थ खिलाया, केस दर्ज

हरिद्वार। भेल कर्मचारी की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर अपने पति को मारने की कोशिश की और दो बच्चों को लेकर हरिद्वार से राजस्थान चली गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भेल कर्मचारी सागरमल जालप पुत्र नारायण राम उर्फ राम नारायण निवासी बीएचईएल रानीपुर ने शिकायत कर बताया कि 18 नवंबर वर्ष 2010 में उसका विवाह राधा देवी उर्फ राधा जालप पुत्री मेव कुमार निवासी ग्राम शिवबाड़ी, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बीकानेर, राजस्थान के साथ हुआ था। उस वक्त भेल कर्मचारी जगदीशपुर लखनऊ में टेक्निकल के पद पर कार्यरत थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी परिवार से अलग रहने का दबाव बना रही थी। आरोप है कि वर्ष 2013 में भेल कर्मचारी का ट्रांसफर हरिद्वार हो गया। आरोप है कि आये दिन परिवार से अलग रहने के लिए पत्नी उन पर दबाव बना रही थी। इस दौरान कर्मचारी ने एक प्लाट भी लिया था। जो उन्होंने अपने नाम से लिया था। इस प्लाट को पत्नी अपने नाम से लेना चाहती है। आरोप है कि इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। आरोप है कि 7 जुलाई 2020 को भेल कर्मचारी की पत्नी ने मुंह में जबरदस्ती जहरीला पदार्थ डाल दिया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। आरोप है कि इस दौरान पत्नी ने कॉलोनी में झूठा हल्ला मचाया और कहा कि उसने फिनाइल पी लिया है। पत्नी को भी अस्पताल ले जाया गया। जबकि पति का आरोप है कि पत्नी की तबीयत ठीक थी। आरोप है कि अस्पताल से आने के बाद महिला दोनों बच्चों को लेकर चली गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पत्नी राधा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version