जेई/एई भर्ती प्रकरण में एसआईटी टीम को मिली सफलता, 50 हजार के ईनामी सहित 3 गिरफ्तार

देहरादून। जेई/एई भर्ती परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल में दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रही एसआईटी टीम को मुकदमे से सम्बन्धित 50 हजार के इनामी अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हाथ लगी है। ईनामी अभियुक्त अनुराग पांडे के बैंक खाते/एफडी की धनराशि (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज की गई है। जो अभियुक्त द्वारा अपने व अपनी बहन प्रियदर्शनी के नाम बैंक में एफडी और कैश जमा कराया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उदाहेड़ी मंगलौर में किराए के मकान में अभ्यर्थियों को एकत्रित कर पेपर उपलब्ध करा कर मोटी रकम ली गई थी। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को रिमांड में लिया गया था जिसके द्वारा इसी अवैध धनराशि से लक्सर स्थित ज्वैलर से लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी खरीदी थी। जीएसटी से बचने के लिए ज्वैलर ने अभियुक्त राजपाल को कच्चा बिल दिया गया था। ज्वैलर के विरुद्ध कच्चा बिल देकर जीएसटी चोरी करने के संबद्ध में संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त
अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया उत्तर प्रदेश
विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार (उक्त अभ्यर्थी भी आयोजित परीक्षा का अभ्यर्थी था)
अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर

बरामदगी
विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार से ₹1 लाख
अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर से ₹2 लाख, शैक्षणिक दस्तावेज

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version