आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने का घेराव-प्रदर्शन

रुडकी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के कई बाद भी आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे गुस्साए छात्रा के परिजनों और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने झबरेड़ा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के एक इंटर कालेज की 12वीं कक्षा की छात्रा ने कॉलेज के ही शिक्षक सुशील कुमार आर्य पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ नौ माह तक डरा धमका कर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना झबरेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया था। बारह दिन बाद भी आरोपी शिक्षक पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किए जाने पर छात्रा के परिजनों व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने थाना झबरेड़ा पहुंचकर थाने का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भीम आर्मी गढ़वाल मंडल जिला अध्यक्ष प्रमोद महाजन ने कहा कि पुलिस कुछ सफेदपोश नेता आरोपी को बचाने में लगे हुए हैं। आरोप लगाया कि दलित की बेटी होने के कारण न्याय नहीं मिल पा रहा है जब तक आरोपी शिक्षक गिरफ्तार नहीं हो जाता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय नेगी का कहना है कि आरोपी शिक्षक को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन करने वालों में अमित सहगल, अजय सिंह, सौरभ, शुभम, योगेश, मोमिन, विकास, सुधीर, रवि, अमन, बॉर्बी, सोनू, अमित, विक्रांत, डॉक्टर नीटू आदि उपस्थित रहे।