आपदा से निपटने की कार्ययोजना जिला कार्यालय को सौंपें अधिकारी

almora property
almora property

बागेश्वर। मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संसाधनों को चुस्त-दुरस्त रखें। आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अपनी कार्य योजना तुरंत जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा तहसील, थानों, स्तर पर उपलब्ध आपदा उपकरणों की जांच कर लें। यथाशीघ्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देना सुनिश्चित करें। एडीएम ने कहा कि मानसून से पूर्व आपदा संभावित व दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न भंडारण करने के साथ ही दवाइयां, गैस, डीजल व पेट्रोल का भंडारण करें। उन्होंने कहा वर्षाकाल में सड़क, विद्युत, पेयजल वाधित होने पर रिस्पोंस टाइम कम से कम लगे, तांकि यात्रियों व जनता का आनाश्वयक परेशानियों का सामना न करना पड़ें। उन्होंने सड़क महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसून काल में बंद होने वाली सड़कों को चिह्नत करें व उन्हें खोलकर यातायात सूचारू करने हेतु जेसीबी की निविदाएं भी से कर लें। उनकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम को भी देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा संभावित क्षेत्रों के सड़क मार्ग बंद होने पर यातायात सूचारू करने रखने हेतु वैकल्पिक सडक मार्गो व पैदल मार्गो का भी चिह्नीकरण करें। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थलों में क्रेश बैरियर लगाएं। विद्युत व पेयजल सुचारू रखने हेतु संबंधित विभाग आपदा संभावित क्षेत्रों में पाइप, विद्युत पोल, टांसफार्मर व अन्य उपयोगी सामाग्री का भंडारण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएस जंगपांगी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is