बीएएमएस डिग्री घपले में दो और डॉक्टर गिरफ्तार

देहरादून। बीएएमएस डिग्री घपले में फरार दो और डॉक्टर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपियों में एक भारूवाला और दूसरा सहारनपुर में प्रेक्टिस कर रहा था। दोनों को पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने बताया कि बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर उसके जरिए भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकरण कराने वाले कई डॉक्टर फरार चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले में 20 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि, फर्जीवाड़े से पंजीकरण में 55 डाक्टर चिन्हित हो चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। हाल में तीन टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई हैं। पुलिस ने फर्जी डिग्री से पंजीकरण कारण प्रेक्टिस करने वाले डाक्टर मसूद अहमद निवासी आजाद कॉलोनी और प्रकाश सिंह निवासी डालनवाला को गिरफ्तार किया। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि मसूद भारूवाला और प्रकाश सिंह सहारनपुर में प्रेक्टिस कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस फर्जीवाड़े में गैंग के सरगना के दो सगे भाई भी फरार हैं। जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।